image: Dog hunger strike in Dehradun Gandhi Park

देहरादून में गजब का नजारा, डॉगी ने भी शुरू कर दी भूख हड़ताल..लोगों ने नाम दिया-गब्बर

dehradun gandhi park dog strike देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। कुत्ता एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे एक हफ्ते से धरने पर बैठा हुआ है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 9 2021 5:34PM, Writer:कोमल नेगी

कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। वो दोस्त जो हर सुख-दुख में साथ देता है, समय आने पर जान भी बचाता है। कुत्ते की वफादारी की मिसाल पेश करती एक ऐसी ही तस्वीर देहरादून से सामने आई है। जहां बेरोजगार युवकों के साथ एक कुत्ते ने भी भूख हड़ताल शुरू कर दी। ये बेरोजगार युवक अपनी लंबित मांगों के निस्तारण के लिए गांधी पार्क में धरना दे रहे हैं। यहां प्रदर्शनकारियों के साथ धरनास्थल पर बैठा एक कुत्ता लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कुत्ते को भूख हड़ताल पर बैठे देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। कुत्ता एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे एक हफ्ते से प्रदर्शनकारियों के साथ धरने पर बैठा हुआ है। इस डॉगी से प्रदर्शनकारियों का इस कदर लगाव हो गया है कि उन्होंने प्यार से डॉगी का नाम ‘गब्बर’ रख दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गब्बर सुबह से ही भूखा-प्यासा उनके साथ धरनास्थल पर बैठ जाता है। हम उसे खाने में बिस्कुट व अन्य चीजें देते हैं, लेकिन गब्बर कुछ नहीं खाता।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKPSC में 455 पदों पर भर्ती..जल्दी करें अप्लाई
सड़क पर चलते लोग जब इस अनोखे डॉगी को देखते हैं तो वो धरनास्थल पर रुककर डॉगी के बारे में जानकारी जरूर जुटाते हैं। कुत्ते को देखने के लिए यहां होड़ लगी रहती है। कुत्ते के बारे में सुनकर लोग गांधी पार्क भी पहुंच रहे हैं। यहां आपको प्रदर्शनकारियों की मांगों के बारे में भी बताते हैं। मामला उत्तराखंड परिवहन निगम में भर्ती से जुड़ा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम में भर्ती निकाली गईं थीं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि परीक्षा व इंटरव्यू पास करने के बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को विभाग में ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही, जो कि सरासर नाइंसाफी है। इससे नाराज होकर बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं, डॉगी गब्बर भी बेरोजगारों का साथ देने के लिए धरनास्थल पर डटा हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home