देहरादून पुलिस महकमे में 13 तबादले..प्रेमनगर, करनपुर, नेहरू कॉलोनी के प्रभारी बदले
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सभी उप निरीक्षकों को तत्काल नई जगह के लिए रवाना होने और चार्ज संभालने के निर्देश दिए हैं।
Dec 9 2021 5:54PM, Writer:कोमल नेगी
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। इस बार 13 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं। कुछ दिन पहले एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने 18 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे। जिनमें 11 चौकी प्रभारी शामिल थे। बाद में पांच सब-इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव का सिलसिला अब भी जारी है। इस बार 13 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं, उनके बारे में भी जान लें। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा को थाना रायपुर से थाना सेलाकुई भेजा गया है। इसी तरह दीपक रावत से चौकी प्रभारी करनपुर का जिम्मा वापस ले लिया गया है। उन्हें नेहरू कॉलोनी थाना भेजा गया है। शिवमोहन शाह अब तक नेहरू कॉलोनी में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें थाना प्रेमनगर में ट्रांसफर किया गया है। नवनीत भंडारी थाना कैंट से हटाकर से चौकी प्रभारी करनपुर बनाए गए हैं। जैनेंद्र सिंह राणा कोतवाली नगर में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें चौकी प्रभारी आईटी पार्क बनाया गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून: पद संभालते ही एक्शन में दिखे SSP खंडूरी, अब मिलेगी ट्रैफिक से निजात
राकेश पुंडीर को आईटी पार्क चौकी प्रभारी के पद से हटाकर थाना सहसपुर भेजा गया है। दीवान सिंह रमोला अब तक कोतवाली ऋषिकेश में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें थाना कैंट भेजा गया है। राकेश पंवार नेहरू कॉलोनी से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर किए गए हैं। भरत सिंह चौधरी को पुलिस कार्यालय में अटैच किया गया है। वह कोतवाली पटेलनगर में सेवाएं दे रहे थे। इसी तरह कुलदीप सिंह थाना कैंट से थाना सेलाकुई भेजे गए हैं। प्रवीण सैनी थाना क्लेमेंटाउन से थाना बसंत विहार भेजे गए हैं। अनीता बिष्ट को थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला ट्रांसफर किया गया है, जबकि आलोक गौड़ थाना राजपुर से एसआईएस शाखा में ट्रांसफर किए गए हैं। इस तरह कुल एसएसपी खंडूरी ने 13 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। एसएसपी ने सभी उप निरीक्षकों को तत्काल नई जगह के लिए रवाना होने और चार्ज संभालने के निर्देश दिए हैं।