Tonk Police की गिरफ्त में Jawad Khan
1
/
शिकायत मिलने पर टोंक पुलिस ने उसके खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी की कार्रवाई की और इस कार्रवाई की सूचना ट्विटर पर दी। टोंक पुलिस ने आरोपी जावाद खान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी राज टॉकीज के पास नजर बाग रोड टोंक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Jawad Khan के खिलाफ लोगों का गुस्सा
2
/
जावाद ने सीडीएस बिपिन रावत के बारे में गलत टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया को नफरत और अपनी दिमागी गंदगी का डस्टबिन बनाने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।