देहरादून: कार में सवार पुलिसकर्मी ने मजदूर को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
देहरादून में सिपाही ने एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी।
Dec 11 2021 5:57PM, Writer:अनुष्का
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहन चालकों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रहा है। पहाड़ों पर हादसों का रिस्क वैसे ही कई गुना बढ़ जाता है, इसके बावजूद लोग ओवरटेकिंग और ओवरस्पीड से बाज नहीं आते। दर्दनाक हादसे की ताजी खबर देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र से आ रही है। यहां मसूरी रोड पर बीते शुक्रवार की दोपहर को एक मजदूर की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। यहां सिपाही ने एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मजदूर हादसे में।गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है। आरोपी सिपाही पर कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: शादी से लौट रही मैक्स सड़क पर पलटी, 2 लोगों की मौत..दो लोगों की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मधुबन विहार निवासी सुशील कुमार साहू के रूप में हुई है जो मजदूरी का काम करता था। कल दोपहर सुशील कुमार मोटरसाइकिल सवार होकर मसूरी से देहरादून आ रहा था। ठीक उसी समय रायपुर थाने में तैनात सिपाही ने अपनी गाड़ी से मसूरी की ओर जाते हुए ओवरटेकिंग करनी चाही और ओवरटेक करने के दौरान पुलिस वाले ने मोटरसाइकिल सवार सुशील को जबटक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुशील गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में सुशील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव के पंचनामे की कार्यवाही कर सिपाही को हिरासत में ले लिया है। आरोपी सिपाही पर आगे की कार्यवाई की जा रही है।