image: No entry in Almora without corona test IAS Vandana Singh ordered

उत्तराखंड: बिना कोरोना टेस्ट के जिले में No Entry, डीएम वंदना ने जारी किए सख्त आदेश

ओमिक्रोन की दस्तक के बाद अलर्ट हुआ Almora जिला, बिना कोविड जांच के जिले में नो एंट्री, डीएम IAS Vandana Singh ने दिए आदेश
Dec 27 2021 3:01PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में ओमिक्रोन के दस्तक देने के बाद से ही पूरा राज्य हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश सरकार ने तमाम जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड में ओमिक्रोन की दस्तक के बाद से ही अल्मोड़ा जिला प्रशासन सतर्क हो रखा है, Almora DM, IAS Vandana Singh ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। दरअसल उत्तराखंड में इन दिनों बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही हो रही है। भारी मात्रा में पर्यटक न्यू ईयर का जश्न मनाने उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में ओमिक्रोन के फैलने का चांस कई गुना तक बढ़ गया है।

DM Vandana Singh Issues Coronavirus Guideline for Almora:

इसी खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के प्रवेश द्वारों पर बाहर से आ रहे लोगों की जांच कर रही है। जांच के बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। बीते रविवार को नगर के प्रवेश द्वार में 10 लोगों के सैंपल लिए गए और उसके बाद ही उनको अल्मोड़ा में एंट्री मिली। दरअसल अल्मोड़ा के डीएम आईएएस वंदना सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी होने के बाद अल्मोड़ा में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी के तहत प्रवेश द्वारों पर रैंडम जांच के आदेश दे दिए हैं। आगे पढ़िए...

स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन कर अल्मोड़ा के प्रवेश द्वारों पर जांच शुरू कर दी है। बीते रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 लोगों की रैंडम जांच की जिसके बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया गया। डीएम आईएएस वंदना सिंह की तरफ से इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड में ओमिक्रोन की दस्तक के बाद नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव की ओर से जारी एसओपी में सभी जिलों को केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मामले बढ़ने पर कड़े प्रतिबंध लगाने को कहा गया है। मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से जारी दिशा-निर्देश में सभी जिलाधिकारियों को मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थानों, बाजार, बस स्टैंड, पर्यटन स्थल, मंडी, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंस, और हाथों को सैनेटाइज करने के आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के आदेश दे दिए हैं। वहीं केंद्र सरकार की ओर से वैक्सिनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। केंद्र ने सभी राज्यों को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल Almora DM IAS Vandana Singh ने भी जिले में बॉर्डर पर चेकिंग से निर्देश दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home