image: 5 Girls Coronavirus positive in 2 schools of Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: दो स्कूलों में 5 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Udham Singh Nagar के दो स्कूलों में 5 छात्राएं coronavirus positive मिली हैं। स्कूलों को कंटेनमेंट जोन बनाने की संस्तुति भेजी गई है...
Dec 28 2021 8:59PM, Writer:कोमल नेगी

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच uttarakhand में coronavirus के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने लगे हैं। एहतियात के तौर पर सोमवार से प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। मैदानी जिले ऊधमसिंहनगर से भी कोरोना को लेकर लगातार बुरी खबरें मिल रही हैं। यहां रविवार को खटीमा में नेपाली महिला समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

GGIC दिनेशपुर और GGIC गदरपुर में 5 नए केस:

स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटा ही था कि सोमवार को जीजीआईसी दिनेशपुर और गदरपुर की पांच छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकल आईं। पांच छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मेडिकल टीम तुरंत जीजीआईसी गदरपुर और दिनेशपुर पहुंची और बाकी छात्राओं के सैंपल लिए। सैंपल लेने का काम शाम पांच बजे तक जारी रहा। सोमवार सुबह सीएमओ कार्यालय को मिली रिपोर्ट में जीजीआईसी दिनेशपुर में चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। आगे पढ़िए...

जीजीआईसी दिनेशपुर में 13 वर्षीय छात्रा की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 17 वर्षीय अन्य छात्रा और 16 साल की दो छात्राओं में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। दोपहर बाद आई जांच रिपोर्ट में उधमसिंह नगर जिले के जीजीआईसी गदरपुर की एक छात्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को गदरपुर और दिनेशपुर के जीजीआईसी में भेजा गया। जहां आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन जांच के लिए सभी छात्राओं के सैंपल लिए गए। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले में लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है। दोनों जीजीआईसी को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए एसडीएम बाजपुर को संस्तुति भेजी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home