उत्तराखंड: यहां महिला इस्पेक्टर और डॉक्टर समेत 26 लोग कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप
रुड़की में जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें मंगलौर कोतवाली के इंस्पेक्टर के साथ ही सिविल अस्पताल की महिला चिकित्सक भी शामिल है।
Jan 6 2022 5:34PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है। मैदानी जिलों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। आम लोगों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच एक डराने वाली खबर हरिद्वार के रुड़की से आई है। यहां बुधवार को 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें मंगलौर कोतवाली के इंस्पेक्टर के साथ ही सिविल अस्पताल की महिला चिकित्सक भी शामिल है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूले हुए हैं। बीते तीन दिन में क्षेत्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी सूची में कुल 26 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की बात पता चली। इनमें से 24 कोरोना संक्रमित अकेले रुड़की शहर से हैं। जबकि नारसन में दो केस मिले हैं।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि उनमें मामूली जुकाम के अलावा फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं। आईआईटी रुड़की में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सोनालीपुरम, गणेशपुर, सिविल लाइंस, रामनगर और आवास विकास क्षेत्र में भी संक्रमित मिले हैं। सिविल अस्पताल रुड़की की एक महिला डॉक्टर और एक कर्मचारी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधान रहने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा हाथों को धोते रहें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। बात करें प्रदेश की तो बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी 13 जिलों में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हरिद्वार में 64 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है।