image: Car fell into a ditch in Ranikhet Khairna area

पहाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार..चाचा-भतीजे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर

हादसे के वक्त कार में 4 लोग सवार थे। ये सभी अपने गांव वापस लौट रहे थे, इसी दौरान कार गहरी खाई में जा गिरी।
Jan 6 2022 5:50PM, Writer:कोमल नेगी

पहाड़ की खराब सड़कों पर गाड़ी चलाना आसान नहीं है। हर वक्त हादसे का डर बना रहता है, उस पर मौसम खराब हो तो खतरा और बढ़ जाता है। पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब होने के साथ ही एक्सीडेंट की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला अल्मोड़ा का है, जहां एक सेंट्रो कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रानीखेत के खैरना क्षेत्र में हुआ। देर रात एसडीआरएफ टीम को खैरना क्षेत्र में एक हादसा होने की सूचना मिली थी। पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची तो एक सेंट्रो कार गहरी खाई में पड़ी दिखाई दी। हादसे के वक्त कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो अन्य सवार दर्द से तड़प रहे थे। आगे पढ़िए

मूसलाधार बारिश और अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ को रेस्क्यू अभियान चलाने में परेशानी हुई, लेकिन विषम परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ की टीम गहरी खाई में उतरी और हादसे में जिंदा बच गए लोगों को बाहर निकाल लाई। घायलों में प्रकाश पुत्र भोपालराम और उनकी बेटी माही शामिल हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में प्रकाश चंद पुत्र खीम राम और भुवन चंद पुत्र बुद्धिराम की मौत हो गई। प्रकाश चंद और भुवन चंद आपस में चाचा भतीजा थे। कार में सवार सभी लोग अल्मोड़ा के हिड्रम गांव के रहने वाले हैं। हादसे के वक्त वो अपने गांव लौट रहे थे। तभी गांव से थोड़ी दूर पहले उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है, ऐसे में वाहन चलाते वक्त सावधान रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home