image: fraud in the name of land property in dehradun

देहरादून में जमीन खरीदने से पहले सावधान, कहीं आपको भी न लग जाए 15 लाख का चूना

Dehradun में property खरीदने से पहले सावधान रहें। कहीं आपकी जिंदगी भर की पूंजी एक ही झटके में साफ न हो जाए।
Jan 9 2022 7:33PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में जमीन-मकान की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के केस बढ़ रहे हैं। खासतौर पर Dehradun में property के नाम पर खूब लूटपाट हो रही है। हम इस तरह की घटनाओं के बारे में हर दिन पढ़ते हैं, लेकिन इनसे सबक नहीं लेते। दिल्ली की रहने वाली सुमित्रा खत्री नाम की महिला ने भी अगर थोड़ी सतर्कता बरती होती तो उनके 15 लाख रुपये बच जाते। अपनी रकम वापस पाने के लिए उन्हें थाने के चक्कर न लगाने पड़ते। देहरादून में रहने वाले तीन लोगों ने सुमित्रा खत्री से जमीन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये लिए। डील होने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री महिला के नाम नहीं कराई। पीड़ित की शिकायत पर अब पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आगे पढ़िए

पीड़ित सुमित्रा खत्री दिल्ली के मनीषा अपार्टमेंट बी-सेक्टर द्वारका की रहने वाली हैं। उनके पति डॉ. रमेश खत्री सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। एसएसपी दफ्तर में दी गई तहरीर में सुमित्रा खत्री ने बताया कि उन्होंने चंदरनगर में रहने वाली कांता देवी, विजय मित्तल और टीना मित्तल से जमीन की डील की थी। आरोपियों ने चंदरनगर में गलत खसरा नंबर दिखाकर जमीन बेचने की डील की। इसके बाद 15 लाख रुपये लेकर रजिस्ट्री नहीं कराई। पीड़ित ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उनके साथ बदसलूकी करने लगे। धमकी भी दी। बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। Dehradun में property खरीदने से पहले आप भी इस तरह के मामलों से सबक लें। जमीन-फ्लैट की खरीद-फरोख्त के दौरान सतर्क रहें। सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home