बड़ी खबर: उत्तराखंड में 22 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई
उत्तराखंड में स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। यानी अगले आदेश तक उत्तराखंड में फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे।
Jan 16 2022 6:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है। आदेश में लिखा गया है कि अब उत्तराखंड में स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। यानी अगले आदेश तक उत्तराखंड में फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे।
Uttarakhand Schools Corona Guidelines:
कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों को दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक भौतिक रूप से संचालन हेतु बंद किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे। अब बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों का भौतिक रूप से संचालन अग्रेत्तर आदेशों तक बन्द रहेगा तथा शिक्षण कार्य का संचालन पूर्व की भाँति Online माध्यम से जारी रहेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।
उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 2682 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में 17223 एक्टिव केस है।