अभी अभी: उत्तराखंड में आज 3295 लोग कोरोना पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत...देहरादून की रिपोर्ट बेहद खराब
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आज भी 3295 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं...
Jan 17 2022 7:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 3295 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुःखद समाचार ये है कि आज कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 2067 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 18196 एक्टिव केस है।
Uttarakhand Coronavirus Report Today:
आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून जिले के ही हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में 987 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर हरिद्वार में 352 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 546 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर में 568 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, पौड़ी गढ़वाल में 289, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी गढ़वाल में 65 और उत्तरकाशी में 43 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
Uttarakhand Coronavirus Deaths Today:
आज देहरादून जिले के AIIMS Rishikesh Dehradun में 1 व्यक्ति, Himalayan Hospital Dehradun में 1 व्यक्ति, Shri Mahant Indiresh Hospital Dehradun में 1 व्यक्ति और नैनीताल हल्द्वानी के Dr. Susheela Tiwari Govt. Hospital में भी 1 व्यक्ति के कोरोना वायरस से मृत्यु की दुखद खबर है।
Uttarakhand Coronavirus Cases:
उत्तराखंड में अभी तक कुल 373249 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 339932 लोग ठीक हुए हैं, 7677 मरीज राज्य से बाहर भेजे गए हैं और अभी तक उत्तराखंड में कुल 7444 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। सावधान रहिये, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कीजिये।