image: Tragic death of 11 year old innocent due to Electrocution

उत्तराखंड से बेहद दुखद खबर, करंट में झुलसने से 11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

खटीमा में 11 वर्षीय शिव सिंह राठौड़ पुत्र रुप नारायण अपने घर में खेल रहा था कि तभी अचानक उस को करंट लग गया..
Jan 17 2022 7:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बुरी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में करंट में झुलसने 11 साल के बालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। जी हां, बता दें कि करंट लगने के बाद उसको स्थानीय अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसको सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल में चिकित्सकों की टीम उसका जीवन नहीं बचा सकी। रविवार को 11 वर्ष के मासूम ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। हादसा बीते शनिवार का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव नगर खटीमा निवासी 11वर्षीय शिव सिंह राठौड़ पुत्र रुप नारायण अपने घर में खेल रहा था कि तभी अचानक उस को करंट लग गया। करंट लगने के बाद उसको परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया मगर करंट के कारण बालक बेहद बुरी तरह झुलस गया था और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके बाद उसको सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर उसका उपचार चल रहा था लेकिन रविवार की रात को उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हादसे के बाद से ही मासूम बालक के घर में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home