image: 2 lakh cash found from car during checking at Narsan border

उत्तराखंड चुनाव से पहले बड़ी खबर, बॉर्डर पर चेकिंग में कार से निकला 2 लाख से ज्यादा कैश

नारसन में कार से 2 लाख कैश निकला तो रुड़की पुलिस ने तीन कारों से शराब की 26 बोतलें और 44 बोतल बीयर भी बरामद की है।
Jan 22 2022 7:58PM, Writer:कोमल नेगी

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सभी सीमाओं पर वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव के दौरान बाहरी राज्यों से मादक पदार्थों और अवैध नगदी की रोकथाम के लिए सीमा पर पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान प्रदेश में जगह-जगह नगदी और शराब की खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला हरिद्वार के रुड़की का है। जहां चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कार से दो लाख 39 हजार पांच सौ रुपये की नगदी बरामद की। पुलिस ने वाहन के स्वामी से नगदी के बारे में पूछताछ की तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया। फिलहाल रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां पुलिस नारसन बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश नंबर की स्विफ्ट कार को रोका। वाहन को आशीष चौधरी निवासी मीनाक्षीपुरम, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश चला रहा था। कार को रोकने के बाद पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो उसमें से 2,39,500 रुपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक आशीष चौधरी से इस रकम के बारे में पूछताछ की, तो वो इन रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने धनराशि जब्त कर ली। अब पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि कहीं यह रकम चुनाव में खपाने के लिए तो नहीं ले जाई जा रही थी। बरामद नगदी को लेकर जांच पड़ताल चल रही है। कार मालिक से रुपयों से संबंधित कागजात मांगे गए हैं। इसके अलावा रुड़की पुलिस ने तीन कारों से शराब की 26 बोतलें और 44 बोतल बीयर भी बरामद की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home