उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज के बीच हो सकता है महासंग्राम
तो क्या चौबट्टाखाल सीट इस बार उत्तराखंड विधानसभा की हॉट सीट बनने जा रही है? पढ़िए ये रिपोर्ट
Jan 23 2022 4:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
क्या इस बार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की चौबट्टाखाल सीट उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनने जा रही है? क्या इस विधानसभा सीट पर उत्तराखंड की राजनीति के 2 बड़े चेहरों के बीच संग्राम हो सकता है? कयास तो कुछ ऐसे ही हैं कि हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज के बीच चौबट्टाखाल सीट में महासंग्राम हो सकता है। कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरक सिंह रावत चौबट्टाखाल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस सीट पर सतपाल महाराज का प्रभुत्व रहा है। माना तो ये भी जा रहा है कि हरक सिंह रावत डोईवाला से भी चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल डोईवाला सीट इससे पहले बीजेपी के कद्दावर कहे जाने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीट रही है। अब जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है तो माना जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत डोईवाला सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हरक सिंह रावत को लेकर कई बातें सामने आ रही है। एक तरफ बीजेपी से सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल सीट से टिकट मिल चुका है तो उधर कांग्रेस ने अब तक इस सीट पर अपना है पत्ते नहीं खोले हैं। इस बात की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं कि हरक सिंह रावत इस सीट से ताल ठोक सकते हैं। अगर हरक सिंह रावत चौबट्टाखाल से ताल ठोकते हैं तो यह मुकाबला और भी रोमांचक हो सकता है। फिलहाल आगे आगे देखते हैं क्या होता है.