उत्तराखंड: जंगल में मिली युवती की लाश, पति पर हत्या का शक..परिवार को शादी का ही पता नहीं
मरने वाली युवती आरती ओडिसा की रहने वाली थी। पुलिस पूछताछ में उसके परिजनों ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Jan 25 2022 4:58PM, Writer:कोमल नेगी
ऋषिकेश के आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में पिछले महीने एक युवती की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस अब इस मामले में युवती के पति संजय भारद्वाज की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी। वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए जब पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने बड़ी अजीब बात कही। परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी ने किससे शादी की थी। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। चलिए पूरा मामला भी जान लेते हैं। घटना 9 दिसंबर की है। आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में स्थित जंगल में कुछ लोग लकड़ियां बीन रहे थे। तभी उन्हें एक युवती की लाश दिखाई दी। कुछ दूरी पर एक लाल रंग का बैग पड़ा था। पुलिस ने बैग की जांच की तो उसमें से 9 नवंबर का ट्रेन का टिकट और कुछ अन्य सामान मिला। कागज में मिले नाम और पते के आधार पर युवती की शिनाख्त 28 वर्षीय आरती भोई के रूप में हुई। आगे पढ़िए
पुलिस को आरती के बैग से एक टिकट भी मिला था, जो कि कैंसिल हो गया था। जांच में पता चला कि आरती हरिद्वार की एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसकी शादी बलिया, यूपी के रहने वाले संजय भारद्वाज के साथ हुई थी, जो उसे कुछ दिन पहले ही छोड़कर जा चुका था। ये भी पता चला कि संजय की आरती से दूसरी शादी हुई थी। उधर, आरती के पिता और परिवार वालों का कहना था कि उनका बेटी से कोई संबंध नहीं था। आरती ओडिसा की रहने वाली थी। परिजनों ने बताया कि दो साल पहले आरती लव मैरिज कर के घर से चली गई थी। उसने किससे शादी की, परिवार वाले इस बारे में नहीं जानते। बहरहाल पीएम रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मुकदमे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा और जोड़ दी है। आरती के पति संजय भारद्वाज का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद अब युवती के पति और अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।