image: Route plan for 26 January in Dehradun

देहरादून में कल रहेंगे रूट डायवर्ट, नया रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें..वरना मिलेगा जाम

Dehradun में 26 January पर Route plan देखकर घर से निकलें, जानिए कहां-कहां रूट किए हैं डायवर्ट..पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Jan 25 2022 5:43PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

Dehradun में 26 January पर Route plan देखकर घर से निकलें। गणतंत्र दिवस पर अगर आप भी बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें। परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के चलते मैदान के आसपास जीरो जोन रहेगा और कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा। वीआइपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दायें तरफ मुख्य गेट संख्या एक से प्रवेश करेंगे। वहीं परेड में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड व पत्रकारों के चौपहिया वाहनों को पेवेलियन ग्राउंड व दोपहिया वाहन फारेस्ट कालेज कार्यालय में पार्क होंगे। परेड कार्यक्रम देखने के लिए आने वाले वाहन सर्वे चौक, ईसी रोड की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी, श्रीनिवाश वेडिंग प्वाइंट और आइआरडीटीए के ग्राउंड में पार्क होंगे। कनक चौक से आने वाहन लार्ड वैंकटेश्वर ग्राउंड में पार्क होंगे। दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।

आइएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी। रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक होते हुए दून चौक, एमकेपी चौक से आराघर की ओर से वापस भेजी जाएंगी। रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से आइटी पार्क होते हुए घंटाघर से प्रेमनगर जा सकेंगी। वहीं विक्रमों के लिए भी रूट डायवर्ट किया गया है। रायपुर रूट के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे। धर्मपुर रूट के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे। आइएसबीटी रूट व आठ नंबर कांवली रूट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे। प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे। राजपुर रूट के विक्रम दिलाराम चौक से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे। एक बार फिर से आपको बता दें कि Dehradun में 26 January पर Route plan देखकर घर से निकलें.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home