अभी अभी: उत्तराखंड में आज 2813 लोग कोरोना पॉजिटिव, 7 लोगों की मौत
आज उत्तराखंड में कोरोना के 2813 मामले सामने आये। देहरादून में एक बार फिर से मामले बढ़ रहे हैं।
Jan 28 2022 6:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज उत्तराखंड की बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में कोरोना के 2813 मामले सामने आये। देहरादून में एक बार फिर से मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देहरादून में 978 लोगो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 422, पौड़ी में 203, उतरकाशी में 103, टिहरी में 49, बागेश्वर में 87, नैनीताल में 257, अल्मोड़ा में 170, पिथौरागढ़ में 96, उधमसिंह नगर में 194, रुद्रप्रयाग में 113, चंपावत में 74, चमोली में 67 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दुख की बात ये है कि आज उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या है 07 है। हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें, सुरक्षित रहें। अभी भी उत्तराखंड में अभी भी 30927 केस एक्टिव हैं।