image: Rebel candidate of BJP Congress in Uttarakhand assembly elections

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: आज होगी BJP-कांग्रेस की अग्निपरीक्षा!

आज बीजेपी और कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा का दिन भी है। बागियों को मनाने का आज आखिरी दिन है।
Jan 31 2022 11:30AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दरअसल आज नाम वापसी का आखिरी दिन है। 727 उम्मीदवारों के लिए आज नाम वापसी का मौका है। नाम वापसी के बाद निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। उधर आज बीजेपी और कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा का दिन भी है। बागियों को मनाने का आज आखिरी दिन है। बीजेपी अपने बागियों को मनाने में जुटी है। बीजेपी में धनोल्टी में महावीर सिंह रांगड, डोईवाला में जितेंद्र नेगी व सौरभ थपलियाल, देहरादून कैंट में दिनेश रावत, कालाढूंगी में गजराज सिंह बिष्ट, कर्णप्रयाग में टीका प्रसाद मैखूरी, धर्मपुर में वीर सिंह पंवार, भीमताल में मनोज शाह, कोटद्वार में धीरेंद्र सिंह चौहान, यमुनोत्री में जगवीर सिंह भंडारी, घनसाली में सोहन लाल खंडेवाल व दर्शन लाल आर्य, पिरान कलियर में जय भगवान, रुड़की में नितिन शर्मा, लक्सर में अजय वर्मा, नैनीताल में हेम आर्य ने बगावत की है। इन सभी ने निर्दलीय नामांकन किया है। बीजेपी के कई बड़े नेता रविवार को भी दिनभर इन्हें मनाने में जुटे रहे। उधर कांग्रेस में भी बगावत थामने को लेकर बड़े पैमाने पर मान-मनौव्वल चल रहा है। ऋषिकेश में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, रुद्रप्रयाग में पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी, लालकुआं सीट पर संध्या डालाकोटी, टिहरी की घनसाली सीट पर भीमलाल आर्य सहित कई सीटों पर बागियों ने निर्दलीय नामांकन किया हुआ है। आज ये साफ हो पाएगा कि इनमें से कितने प्रत्याशियों को बीजेपी और कांग्रेस मना पाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home