उत्तराखंड चुनाव: ओपिनियन पोल ने बढ़ाई BJP-कांग्रेस की धड़कनें, आप भी पढ़िए रिजल्ट
कांग्रेस और भाजपा में होगी कड़ी टक्कर, इस ओपिनियन पोल से जानिए उत्तराखंड की जनता का मूड
Jan 31 2022 12:03PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में देखते ही देखते फरवरी का महीना यानी कि चुनावों का महीना आ ही गया है। इस दौरान सियासी गलियारों में हलचल रहेगी। सबको बस नतीजों का इंतजार है। हर तरफ चुनावों को लेकर हलचल है। कभी कोई पार्टी बदल रहा है तो कहीं कुछ और खिचड़ी पक रही है। अब इस खिचड़ी का स्वाद कौन चखेगा यह तो वक्त ही बताएगा मगर तबतक आप तक हम समय-समय पर पब्लिक ओपिनियन पहुंचा रहे हैं। जनता ही वह ताकत है जो किसी को भी गद्दी पर बैठा सकती है और किसी को भी सत्ता से बाहर फेंक सकती है। उत्तराखंड में जनता का मूड क्या है यह किसी को नहीं पता मगर पब्लिक ओपिनियन के जरिए जनता का किस पार्टी की तरफ रुझान है यह पता लगता है। इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है। आगे पढ़िए
जी हां, माना जा रहा है कि उत्तराखंड में इस बार दोनों पार्टियों को बराबर के वोट मिल सकते हैं। जहां भाजपा पूरी तरह से संतुष्ट है कि इस बार लोग फिर से भाजपा को सत्ता में लाएंगे, इस ओपिनियन पोल ने चौंका देने वाले नतीजे सबके सामने रख दिए हैं। इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ने 14 से 19 जनवरी के बीच लोगों की राय ली है। इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस को 33 से 35 सीटें, बीसएपी को 0, आप को 0 से 1 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 45 प्रतिशत, कांग्रेस को 46 प्रतिशत, आप को 4 प्रतिशत, बीएसपी को 2 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। 70 सदस्यीय विधानसभा वाले उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। अब जनता किसको सत्ता पर लाएगी यह तो वक्त बताएगा मगर उत्तराखंड में इस बार के इलेक्शन बेहद रोमांचक होंगे