image: 632 candidates will contest in Uttarakhand assembly elections

उत्तराखंड चुनाव: 70 सीटों पर 632 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला, जानिए किस जिले में कितने कैंडिडेट

नामांकन वापसी के दिन सोमवार को राज्यभर में कुल 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए। अब प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।
Feb 1 2022 11:05AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के चुनाव में 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए जाने के बाद सोमवार को नाम वापसी हुई। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल कई विधानसभा सीटों पर रूठे हुए दावेदारों को मनाने में कामयाब रहे। कई प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। नामांकन वापसी के दिन सोमवार को राज्यभर में कुल 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए। विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की थी। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख थी। सोमवार 31 जनवरी का दिन नाम वापसी के लिए तय था। इस दिन 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिसके बाद अब 632 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। चुनावों के लिए राज्य में कुल 11 हजार 647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बात करें नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों की तो देहरादून में 24 दावेदारों ने नाम वापस लिए। इसी तरह टिहरी जिले में पांच, नैनीताल में नौ, ऊधमसिंहनगर में 13, अल्मोड़ा में छह, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में तीन, चंपावत में एक, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में चार, पौड़ी में पांच, चमोली में तीन और रुद्रप्रयाग जिले में भी दो दावेदारों ने नाम वापस लिए हैं। विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में कुल 82 लाख 37 हजार 913 मतदाता हैं। जिसमें से 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष जबकि 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं। आगे जानिए किस जिले में कितने कैंडिडेट हैं

जानिए किस जिले में कितने प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव
देहरादून - 117
हरिद्वार - 110
ऊधमसिंहनगर - 72
नैनीताल - 63
अल्मोड़ा -50
पौड़ी - 47
टिहरी -38
चमोली - 31
पिथौरागढ़ - 28
रुद्रप्रयाग -25
उत्तरकाशी - 23
बागेश्वर - 14
चम्पावत -14


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home