image: Fear of Leopard in Champawat and Bageshwar

उत्तराखंड: इधर गुलदार ने महिला को उतारा मौत के घाट, उधर सड़क पर एक साथ दिखे 3 गुलदार

चंपावत में जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, उदर बागेश्वर में एक साथ 3 गुलदार नजर आए हैं।
Feb 1 2022 7:00PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में इन दिनों तेंदुए का आतंक काफी अधिक बढ़ गया है। आए दिन मानव वन्यजीव संघर्ष की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। गुलदार लगातार लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं। खासकर कि ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी बेहद डर रहे हैं। ऐसा ही कुछ चंपावत में भी हुआ। यहां पर बीते सोमवार को एक महिला को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। बता दें कि चंपावत में बीते सोमवार को तेंदुए ने जंगल में चारा लेने जा रही महिला को अपना निवाला बना लिया। इससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। चलिए आपको पूरे घटना से अवगत कराते हैं। दरअसल चंपावत जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर चंपावत रेंज के रिखवाड़ी के जंगल में बीते सोमवार की दोपहर को 26 वर्षीय महिला चंद्र जोशी पत्नी चुणामणि जोशी एक और महिला के साथ चारा लेने जंगल में गई हुई थी। दोनों महिलाएं चारा ले रही थीं कि तभी अचानक वहां पर गुलदार धमक पड़ा और उसने चंद्रा देने पर हमला बोल दिया और उसको घसीटते हुए जंगलों की ओर ले गया। आगे पढ़िए

घटना से घबराई हुई नंदी देवी शोर मचाते हुए गांव की ओर भागी और उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीण जब तक जंगल पहुंचते तब तक गुलदार चंद्रा देवी को मौत के घाट उतार चुका था। हादसे के बाद से ही ग्रामीणों के बीच में दहशत पसरी हुई है। उन्होंने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं बागेश्वर में भी शहर में 3 गुलदार एक साथ देखने से लोगों के बीच में दहशत बढ़ गई है। तीनों गुलदार रात को खुलेआम सड़क पर घूम रहे थे।सीसीटीवी में कैद लगभग 10 मिनट तक 3 खूंखार गुलदारों के घूमने की वीडियो कैद हुई है जिससे लोगों के बीच में दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई होटल भी हैं और देर रात को लोग यहां पर पहुंचते हैं। इसी के अलावा लोग यहां पर मॉर्निंग वॉक भी करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में 3 खूंखार गुलदारों का सड़कों पर खुला घूमना लोगों की जान के ऊपर एक बड़ा खतरा है। लोगों ने गुलदार से पीछा छुड़ाने और उसको पकड़ने की अपील की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home