उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव: सट्टेबाजों के करोड़ों रुपये दांव पर, जानिए कौन है फेवरेट
शहरों से लेकर गली-मोहल्लों तक में सटोरिए प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर अच्छी खासी रकम दांव पर लगा रहे हैं।
Feb 1 2022 7:29PM, Writer:कोमल नेगी
सट्टा बाजार अमूमन क्रिकेट सीजन में सक्रिय रहता है, लेकिन उत्तराखंड चुनाव में भी सटोरिए खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आईपीएल की तरह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर बेटिंग शुरू हो गई है। शहरों से लेकर गली-मोहल्लों तक में सटोरिए जीत-हार को लेकर अच्छी खासी रकम लगा रहे हैं। इस तरह जहां एक ओर प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वहीं सटोरिए भी मैदान में आ गए हैं। खासकर कुमाऊं में सटोरियों ने चुनाव को कमाई का जरिया बना लिया है। कुमाऊं में बीते डेढ़ साल के भीतर पुलिस, एसओजी और एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर सट्टेबाज पकड़े, जिससे इस धंधे पर काफी हद तक लगाम लग गई थी, लेकिन इस बार सटोरियों की नजर क्रिकेट मैच पर न होकर राजनीतिक पार्टियों की जीत हार पर लगी है। देहरादून, हरिद्वार में सट्टेबाजों के पैर पसारने की खबरें आ रही हैं। खबर है कि यहां सटोरियों को करोड़ों रुपये दांव पर लगे हैं। उधर दिल्ली के शातिर सट्टेबाज भी उत्तराखंड चुनाव में करोड़ों दांव पर लगाने की फिराक में हैं। उत्तराखंड में क्या ट्रेंड चल रहा है, फिलहाल इसकी पड़ताल जारी है लेकिन बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, सट्टा बाजार के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (यूपी) में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रहेगी। बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सट्टा बाजार ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं लेकिन वो बहुमत से दूर रहेगी। आगे पढ़िए
उत्तराखंड के नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में विधानसभा की कुल 29 सीटें हैं। यहां नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रत्याशी जहां चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो वहीं गली-मोहल्लों में लोग अपने पसंदीदा प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर दांव लगा रहे हैं। बड़े स्तर के प्रत्याशियों की हार-जीत पर भी खूब सट्टा लग रहा है। गली-मोहल्लों में जहां छोटे स्तर पर पांच सौ रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का सट्टा लग रहा है तो वहीं बड़े स्तर पर लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है। दांव पर लगने वाली धनराशि बिचौलियों के पास जमा कराई जा रही है। पुलिस ने भी चुनाव पर सट्टा लगने की पुष्टि की है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर सट्टा लगाए जाने की जानकारी मिल रही है। इसके बाद पुलिस के साथ ही एसओजी और एसटीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। ऐसे लोगों के संबंध में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा चुनाव में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महकमा सतर्क है।