image: fire in gas cylinder in almora dhauladevi block

उत्तराखंड: घर में गैस लीक होने से ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 6 महीने की बच्ची की जलकर मौत

almora के dhauladevi block में gas cylinder लीक होने से मकान में आग लगने से 6 माह की मासूम बच्ची की जलकर मृत्यु..पढ़िए पूरी खबर
Feb 6 2022 6:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अल्मोड़ा जिले से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आ रही है। almora के dhauladevi block में gas cylinder लीक होने के कारण जबरदस्त आग लग गई और इस पूरी घटना में 6 माह की बच्ची की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। घटना जनपद के धौलादेवी ब्लॉक की खेती ग्राम सभा के सिद्धि रोक गांव की बताई जा रही है। बता दें कि घर में जब आग लगी तब घर में मात्र 6 माह की बच्ची थी और उसकी मां बाहर बाथरूम में नहा रही थी। भीषण आग लगने के कारण 6 माह की बच्ची ने दम तोड़ दिया है और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। दरअसल शनिवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे गोपाल राम पुत्र मोहन राम के घर पर उसकी 6 माह की बच्ची प्रियंका अंदर सो रही थी और उसकी बीवी सुनीता देवी उस दौरान पास ही में बने बाथरूम में नहा रही थी कि तभी अचानक घर में गैस सिलेंडर रिसाव हो गया और मकान में आग लग गई। जब तक आग लगने का पता लगता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। 6 माह की बच्चे अंदर सो रही थी। शुरुआत में किसी को आग लगने की भनक नहीं लगी मगर जैसे ही आग तेजी से धधकने लगी आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोरगुल सुनकर प्रियंका की मां सुनीता देवी मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी उस पर नियंत्रण नहीं पा सका। ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया लेकिन जब तक पुलिस बच्ची को निकालने के लिए कमरे में पहुंची तब तक बच्ची बुरी तरह जल चुकी थी और उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद से ही बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि बच्ची का पिता गोपाल राम दिल्ली में किसी होटल में काम करता है। घटना के बाद उसको भी सूचना दे दी है। बता दें कि इस पूरे अग्निकांड में गोपाल राम की 6 माह की बच्ची की मौत हो गई है और उसके घर का सामान भी पूरी तरह राख हो गया है। उसका कहना है कि तकरीबन एक लाख से अधिक का कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया है और मकान में रहने लायक नहीं रहा है। फिलहाल सुनीता देवी और रामगोपाल पड़ोसियों के घर में रह रहे हैं। वहीं क्षेत्रवासियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। एसओ दन्या सुशील कुमार ने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। almora के dhauladevi block में gas cylinder लीक होने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home