image: Voting percentage in 6 assembly seats of Nainital district till 5 pm

नैनीताल जिले में अब तक 62.7 फीसदी वोटिंग, 2 मिनट पढ़िए सभी 6 सीटों का मतदान प्रतिशत

विधानसभा चुनाव के बीच नैनीताल जिले में वोटर्स के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
Feb 14 2022 6:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नैनीताल में मतदाताओं के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। भले ही यहां के पहाडी़ इलाकों में सुबह के वक्त भीड़ कम देखने को मिली लेकिन धूप आते आते वोटर्स भी घरों से बाहन निकलने लगे। यहां दोपहर 5:00 बजे तक 62.7 फ़ीसदी वोटिंग हो चुकी है। नैनीताल जिले में कुल मिलाकर 6 विधानसभा सीटें हैं आइए आपको बताते हैं कि इन 6 विधानसभा सीटों में अब तक कितना कितना फ़ीसदी वोटिंग हुई है
कालाढूंगी में अब तक 65.77 फीसदी मतदान
लालकुआं में अब तक 67.05 फीसदी मतदान
भीमताल में अब तक 62.01 फीसदी मतदान
हल्द्वानी में अब तक 63.25 फीसदी मतदान
नैनीताल में अब तक 53.2 फीसदी मतदान
रामनगर में 65.13 फीसदी मतदान हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home