उत्तराखंड में अब तक 60 फीसदी के करीब मतदान, 2 मिनट में पढ़िए 13 जिलों का हाल
उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान हुआ है..हम आपको अब तक का वोटिंग पर्सेंटेज दिखा रहे हैं।
Feb 14 2022 6:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में इस बार 5वीं विधानसभा के लिए मतदान हुआ है। भारी संख्या में मतदाता उमड़े और 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। जगह जगह भीड़ देखी गई।आपको बता दें कि सुबह के वक्त उत्तराखंड में ठंड की वजह से ज्यादा लोग घरों से बाहन नहीं निकल रहे थे। धूप निकली तो अब मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। पूरे उत्तराखंड में 59.66 फीसदी वोटिंग हुई है। अब हम आपको उत्तराखंड के 13 जिलों का वोटिंग प्रतिशत बता रहे हैं।
देहरादून में अब तक 52.93 फीसदी मतदान
उत्तरकाशी में अब तक 65.55 फीसदी मतदान
टिहरी में अब तक 52.66 फीसदी मतदान
रुद्रप्रयाग में अब तक 60.36 फीसदी मतदान
नैनीताल में अब तक 62.07 फीसदी मतदान
उधम सिंह नगर में अब तक 53.30 फीसदी मतदान
अल्मोड़ा में अब तक 50.65 फीसदी मतदान
पिथौरागढ़ में अब तक 57.49 फीसदी मतदान
बागेश्वर में अब तक 57.83 फीसदी मतदान
हरिद्वार में अब तक 67.58 फीसदी मतदान
पौड़ी में अब तक 51.93 फीसदी मतदान
चमोली में अब तक 59.28 फीसदी मतदान
चंपावत में अब तक 56.97 फीसदी मतदान