उत्तराखंड: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत..2 युवकों की हालत गंभीर
ये हादसा उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बैलपड़ाव क्षेत्र में हुआ है। यहां तेज गति से आते टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी
Feb 16 2022 4:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में तेज रफ्तार और हादसों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है। आए दिन कोई बड़ा हादसा हो रहा है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इस बीच एक और दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। ये हादसा उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बैलपड़ाव क्षेत्र में हुआ है। यहां तेज गति से आते टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घाल हुए हैं। दोनों को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। घटना बुधवार सुबह की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बैलपड़ाव पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आते एक टैंकर ने बाइक को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 की मदद से सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मालधन के रूप में हुई है। बताया गया है कि विजय अपनी बाइक से हल्द्वानी से रामनगर जा रहा था। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है।