image: Harish Rawat photo viral

उत्तराखंड: अब गणित बिठाने गणतू के पास पहुंचे हरदा..कहा-शुभ समाचार है!

सोशल मीडिया पर हरीश रावत की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो गणतू के पास बैठे दिख रहे हैं।
Feb 17 2022 5:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

ये बात तो सच है कि हरदा के अंदाज बड़े निराले हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी हरदा के अंदाज में कमी नहीं आती। अब हरदा की एक फोटो वायरल हो रही है। जी हां हरदा एक पुच्छारे यानी गणतू के पास गणित बिठाने बैठे हैं। ये फोटो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये फोटो कब की है लेकिन कहा जा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल चावल दिखाने गणतू के पास गए। अब सोशल मीडिया पर यूजर इसके अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। वैसे हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है और कहा कि “चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छी खबरें राज्य भर से आ रही हैं। मैं इन अच्छी खबरों के लिए सभी क्षेत्रों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। अल्मोड़ा व हरिद्वार को कहना चाहता हूंँ कि, मैं गौरवान्वित हूंँ कि आप दोनों संसदीय क्षेत्र मुझे भूले नहीं हैं। आपका आशीर्वाद निरंतर मेरे साथ है। मेरी जीवन की यात्रा के अंतिम पहर तक भी आप अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें। मैं एक गौरवान्वित जनप्रतिनिधि के रूप में ही जीवन की अंतिम विदाई चाहूंगा और आपका स्नेह यदि मुझको निरंतर बना रहेगा तो मेरे लिए यही सबसे गौरवपूर्ण प्रसंग होगा” खैर अब आगामी दस मार्च को देखना दिलचस्प होगा कि जनता ने किस किस को बहुमत दिया और किसे अभी और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home