उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वालों को बड़ी राहत, 2 मिनट में पढ़िए नई गाइडलाइन
बाहर से आने वालों की बॉर्डर पर कोरोना जांच नहीं होगी, साथ ही पॉजिटिव आने पर यात्रियों को वापस भी नहीं भेजा जाएगा। आगे पढ़िए पूरी गाइडलाइन
Feb 17 2022 6:11PM, Writer:कोमल नेगी
कोविड के कम होते केसों को देखते हुए सरकार ने पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। नई गाइडलाइन के तहत विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। इस बीच यूपी सहित दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब बाहर से आने वालों की बॉर्डर पर कोरोना जांच नहीं होगी, साथ ही पॉजिटिव आने पर यात्रियों को वापस भी नहीं भेजा जाएगा। हालांकि, जिला प्रशासन बॉर्डर पर कोरोना जांच को लेकर अंतिम फैसला ले सकता है। उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करना होगा। इसे लेकर सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने कहा कि राज्य के बॉर्डर पर कोविड जांच की व्यवस्था को बहुत पहले ही समाप्त किया जा चुका है। बॉर्डर पर न जांच अनिवार्य है और जांच में पॉजिटिव आने के बाद किसी को वापस भी नहीं भेजा जा सकता है। आगे पढ़िए
सरकार ने नई गाइडलाइन के तहत कई पाबंदियों को हटाने का ऐलान किया है। जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन इसके बावजूद संक्रमण को हल्के में न लिया जाए। उन्होंने राज्य के आम लोगों से मास्क,सैनेटाइजर व दो गज की दूरी व कोविड रोकथाम संबंधी अन्य सभी नियमों का पूरी तरह पालन करते रहने की अपील की। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की समय-समय पर समीक्षा की जाए और जरूरत के अनुसार कदम उठाए जाएं।