image: Ranipokhari bridge of Dehradun will be ready in 6 months

देहरादून: जल्द तैयार होगा रानीपोखरी पुल, फोरलेन की जगह टू लेन होगा..जानिए खूबियां

भारी बरसात और जाखन नदी में उफान के बाद ये पुल ढह गया था। वैकल्पिक मार्ग बनाए गए, लेकिन वो भी नहीं टिके। तब से यहां आवाजाही मुश्किल बनी हुई है।
Feb 18 2022 1:33PM, Writer:कोमल नेगी

पिछले साल अगस्त में देहरादून के रानीपोखरी पुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। भारी बरसात और जाखन नदी में उफान के बाद ये पुल ढह गया था। वैकल्पिक मार्ग बनाए गए, लेकिन वो भी नहीं टिके। तब से यहां आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। तमाम दिक्कतों के बीच अब सरकार की ओर से एक राहतभरी खबर आई है। रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल अगले छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा। पुल के लिए शासन की ओर से तमाम स्वीकृतियों के अलावा केंद्रीय सड़क निधि और राज्य योजना से करीब साढ़े 19 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। 280 मीटर लंबे पुल को बनने में पहले 18 महीने लगने वाले थे, लेकिन अब इसे छह माह के भीतर तैयार कर दिया जाएगा। सात जनवरी से पुल का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। इसके लिए केंद्रीय सड़क निधि से 1618.55 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

पुल के दोनों तरफ राज्य योजना के तहत 342.56 लाख रुपये की लागत से एप्रोच रोड भी बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट के तहत रानीपोखरी की तरफ से 79 मीटर, जबकि देहरादून की तरफ से 166 मीटर एप्रोच रोड बनाई जानी है। इसकी कुल लंबाई 245 मीटर होगी। आमतौर पर इस काम में 18 महीने लगते हैं, लेकिन इस पुल के साथ छह माह में निर्माण कार्य पूरा करने की शर्त जोड़ी गई है। इस तरह से जुलाई 2022 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। ऋषिकेश-देहरादून रोड पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर बनाया जा रहा पुल फोर नहीं टू लेन का बनेगा। बता दें कि 27 अगस्त को भारी बारिश के चलते उफान पर आई जाखन नदी के वेग से पुल ढह गया था। वर्ष 1964 में बना पुल 57 साल बाद दो अलग-अलग हिस्सों से टूट गया था। 7 जनवरी से नए पुल का निर्माण शुरू हो गया है, छह जुलाई तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home