image: Narendra of Haldwani grew 24 kg of turmeric from 1 plant

हल्द्वानी के नरेन्द्र ने गजब कर दिया, 1 पौधे से उगाई 24 किलो हल्दी..देश में ऐसा पहली बार हुआ

यह पहला मौका है जबकि देश में किसी ने एक पौधे से 24 किलो हल्दी उत्पादन का कारनामा करके दिखाया है।
Feb 19 2022 11:00AM, Writer:कोमल नेगी

मन में ठान लिया जाए तो मिट्टी में भी सोना उगाया जा सकता है। अब हल्द्वानी के प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा को ही देख लें। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हल्दी के सिर्फ एक पौधे से 24 किलो हल्दी का उत्पादन किया है। उनका यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पहला मौका है जबकि देश में किसी ने एक पौधे से 24 किलो हल्दी उत्पादन का कारनामा करके दिखाया है। प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा गौलापार क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने हल्दी की एक नई प्रजाति की खोज की है। इस प्रजाति के एक पौधे से उन्होंने 24 किलो हल्दी का उत्पादन किया। उत्पादित हल्दी पूरी तरह से जैविक है। उन्होंने पहली बार रिंग-पिट मेथड से एक हल्दी के पौधे से 24 किलो हल्दी उगाई है। आमतौर पर हल्दी के एक पौधे से अधिकतम एक किलो तक हल्दी का उत्पादन होता है, लेकिन नरेंद्र ने सिर्फ एक पौधे से इतनी हल्दी उत्पादित की, जिसे जमीन से निकालने के लिए मजदूर बुलाने पड़े। आगे पढ़िए

उन्होंने 2 साल पहले एक विशेष प्रजाति के हल्दी के पौधे को रिंग पिट मेथड से अपने खेत में लगाया था। नरेंद्र को उम्मीद नहीं थी कि एक पौधे से इतनी अधिक मात्रा में हल्दी का उत्पादन किया जा सकता है। बता दें कि रिंग पिट विधि से उगाई जाने वाली फसल में खेत की जुताई करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें मशीन या कृषि औजार से कुछ दूरी पर गड्ढा तैयार कर उसमें पौधों को लगाया जाता है। नरेंद्र मेहरा अपनी उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह इस हल्दी की प्रजाति को पेटेंट कराएंगे। वह अब इस प्रजाति को और आगे विकसित करने जा रहे हैं। जिसके लिए वह कृषि वैज्ञानिकों के संपर्क में हैं। राज्य समीक्षा की ओर से नरेन्द्र भाई को बहुत बधाई


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home