देहरादून: ज्वेलर्स शोरूम में पिस्टल दिखाकर लूटपाट, CCTV में दिखे गुंडे..आप भी देखिए
देहरादून में आखिर ये हो क्या रहा है? ये वीडियो साबित कर रहा है कि देहरादून में अब दुकानदार सुरक्षित नहीं हैं। ये वीडियो देखिए
Feb 19 2022 11:24AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून…कहने को ये शहर उत्तराखंड की राजधानी है लेकिन जबसे ये शहर उत्तराखंड की राजधानी बना है, तबसे यहां गुंडई का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुई एक वारदात इस बात की तस्दीक भी कर रही है। मामला देहरादून के सेलाकुई का है, जहां बदमाशों ने ज्वेलर्स शोरूम में हमला बोल दिया। यहां रात के लगभग 8 से 9 बजे के बीच 3 बदमाश ज्वेलर्स शोरूम में घुसे और पिस्टल के दम पर लूटपाट कर दी। इस दौरान बदमाशों ने ज्वेलर को भी खूब पीटा। ज्वेलर से पिस्टल के दम पर मारपीट कर बदमाश लाखों रूपये और ज्वेलरी लूट कर बफ़रार हो गये। बदमाशों ने दुकान मालिक मुस्तकीम पर पिस्टल की बट से कई वार किये। घायल ज्वेलर ने घटना की जानकारी सेलाकुई थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई । जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो एक अहम फुटेज हाथ लगी। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दिख गए हैं और अब दोनों की ही तलाश जारी है। आप भी ये वीडियो देखिए (वीडियो साभार-न्यूज हाईट)