उत्तराखंड से दुखद खबर, ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत..कब थमेंगी ये लापरवाहियां?
नैनीताल: लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की मौत
Feb 21 2022 11:29AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में ट्रेन की चपेट में आने से अबतक कई हाथियों की मृत्यु हो चुकी है। उचित इंतजाम न होने की वजह से अबतक कई बेकसूर हाथी ट्रेन की चपेट में आने से मौत के घाट उतार चुके हैं मगर उसके बावजूद भी वन विभाग इस ओर कड़े इंतजाम नहीं कर रहा है और लापरवाही बरत रहा है। वन विभाग की इसी लापरवाही की वजह से अब तक कई हाथियों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला नैनीताल के लाल कुआं से सामने आया है। लाल कुआं की सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मृत्यु हो गई है। जी हां, जंगल से खनन की तलाश में आए हुए हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। घटना लाल कुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास सुबह तड़के 4:20 की बताई जा रही है। हाथी जंगल से खाने की तलाश में आया हुआ था और सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में ले लिया। लालकुआं के उक्त स्थान पर पूर्व में भी हाथियों कि ट्रेनों की चपेट में आने से मौत हो चुकी हैं इसके बावजूद भी वन विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है।