उत्तराखंड में आज 171 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 मौत…1000 से ज्यादा एक्टिव केस
24 घंटे के दौरान उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल 171 नये मामले सामने आए है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Feb 22 2022 6:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण का असर धीरे धीरे कम हो रहा है लेकिन मौत का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल 171 नये मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में देहरादून जिले से 76 ,हरिद्वार से 18, नैनीताल जिले से 11, उधमसिंह नगर से 06, पौडी से 13, टिहरी से 03, चंपावत से 07, पिथौरागढ़ से 08, अल्मोड़ा 10, बागेश्वर से 03, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 10, उत्तरकाशी से 06 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। वही उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 01 कोरोना संक्रमित मरीज की सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में उपचार के दौरान मौत हुई है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड 156 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अभी भी उत्तराखंड में 1079 एक्टिव केस हैं।