image: Update regarding recruitment of 2348 posts in UKSSSC

उत्तराखंड रोजगार समाचार: UKSSSC में 2348 पदों पर भर्ती, परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट

UKSSSC में अलग अलग 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आप भी पढ़िए
Feb 22 2022 7:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रदेशभर के जिन अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2021, जनवरी एवं फरवरी 2022 में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था उनकी भर्ती परीक्षा 12 मार्च के बाद आयोजित होंगी। 15 विभागों के समूह ‘ग’ के 2348 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तैयारियां कर रहा है। इन रिक्तियों के लिए अभी तक डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर लिया है। कुछ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक निर्धारित है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का अभी भी मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिसंबर से पहले जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर ली थी, उनके परिणाम जारी करने की चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। फिलहाल आयोग ने अनुमति नहीं दी। अब आयोग 12 मार्च के बाद भर्ती परीक्षा आयोजित करने के अलावा पूर्व में हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम भी घोषित करेगा। आइए आपको बताते हैं कि UKSSSC में किन किन पदों के लिए भर्ती परीक्षा होनी है।

UKSSSC Recruitment for Various Posts

पुलिस विभाग में कांस्टेबल, 1521
पुलिस दूरसंचार विभाग हेड कांस्टेबल, 272
पुलिस विभाग उपनिरीक्षक व अन्य, 221
पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर, 93
गन्ना निरीक्षक, 78
विभिन्न विभाग में कनिष्ठ अभियंता, 76
मत्स्य निरीक्षक, 28
राजकीय पर्यवेक्षक, 28
दुग्ध पर्यवेक्षक-नौ
पर्यवेक्षक (कैनिंग)-आठ
सहायक विकास अधिकारी-छह
बागान पर्यवेक्षक- चार
गार्डन ओवरसियर- एक
बीज परीक्षण सहायक के-दो
फार्म पर्यवेक्षक-एक

Apply for these posts in UKSSSC

आयोग ने मत्स्य निरीक्षक पद के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की है। शैक्षिक योग्यता किसी भी विवि से मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए। राजकीय पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी, बीज परीक्षण सहायक व फार्म पर्यवेक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी नौ मार्च तक आवेदन कर सकता है। गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, गार्डन ओवरसियर पर्यवेक्षक (कैनिंग) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित है। अन्य विभाग के रिक्त पदों की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। ‘चुनाव आचार संहिता से पहले आयोग ने करीब 15 विभाग के रिक्त 23 सौ से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी। कुछ रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। दिसंबर व जनवरी में जिन रिक्तियों के आवेदन फार्म भरे जा चुके हैं आचार संहिता के बाद पहले उन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। अप्रैल आखिरी तक सभी भर्ती परीक्षाओं को संपन्न करने की कोशिश की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home