image: Dehradun Premnagar BFIT College student Satkarsh Tiwari body found

देहरादून के जंगल में मिली 23 साल के छात्र की लाश, शरीर पर मिले चोट के गंभीर निशान

देहरादून में बीएफआईटी कॉलेज के 23 साल के छात्र का जंगल में मिला शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत-
Feb 24 2022 2:57PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां पर जंगलों के बीच में बीएफआईटी कॉलेज में पढ़ने वाले 23 साल के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और साथ में ही मृतक छात्र के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक 22 फरवरी को अपने दोस्त के साथ में विकासनगर आया हुआ था और यहां से उसका दोस्त टैक्सी बुक करके देहरादून वापस लौट आया और वह बाइक से आ रहा था इसी बीच क्या हुआ इसकी खबर किसी को भी नहीं है। मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है क्योंकि छात्र की बाइक पर पेड़ से टकराने के निशान मिले हैं। मगर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। मृतक छात्र की पहचान 30 वर्षीय सत्कर्ष तिवारी के रूप में हुई है जो कि लखीमपुर खीरी का निवासी बताया जा रहा था। आगे पढ़िए

वह प्रेमनगर में रहता था और बीएफआईटी कॉलेज का छात्र था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुद्दोवाला में बाला देवी सुंदरी मंदिर के पास जंगल में छात्र का शव मिला है। छात्र 22 फरवरी को अपने एक दोस्त के साथ में विकासनगर आया हुआ था। सत्कर्ष तिवारी का दोस्त टैक्सी बुक करके देहरादून वापस लौट आया था। सत्कर्ष बाइक से आ रहा था। इस बीच क्या हुआ इसकी खबर किसी को भी नहीं है। अगले ही दिन उसका शव सुद्दोवाला में बाला देवी सुंदरी मंदिर के पास जंगल में पड़ा हुआ मिला। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो उनके बीच में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की बाइक भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं छात्र के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और उसके परिवार में कोहराम मच गया है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home