image: Change in schedule of Uttarakhand board exams

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव, 2 मिनट में देखिए नया शेड्यूल

बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। मगर इसी बीच Uttarakhand में board exams के schedule में बड़ा बदलाव किया गया है।
Feb 27 2022 2:03PM, Writer:कोमल नेगी

2 साल के लंबे इंतजार के बाद जब आखिरकार कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है तो राज्य सरकार ने स्कूलों में कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया। अब परीक्षाओं का माहौल चल रहा है। कक्षाएं शुरू होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। मगर इसी बीच उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। Uttarakhand Board Exam New Schedule माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक जो परीक्षा 9 अप्रैल को होनी थी वह परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगी। शिक्षा निदेशक के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दरअसल 9 अप्रैल को दसवीं का संस्कृत बोर्ड एक्ज़ाम एवं 12वीं का अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण, कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षा होने वाली थी जिसको रीशेड्यूल करके 19 अप्रैल पर शिफ्ट कर दिया गया है।

अब इन विषयों की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होंगी। सुबह की शिफ्ट में सुबह 8 से 11 और दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन होगा। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू हो रही हैं जो कि 19 अप्रैल तक चलेंगी। हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए सुबह 7:30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा जबकि इंटर के छात्रों को दोपहर डेढ़ बजे उपस्थित होना होगा। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 19 अप्रैल तक चलेंगी। विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल 22 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं हाईस्कूल में कुल 1,29,785 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे उत्तराखंड में कुल 1,333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home