image: Haryana tourist slit his throat in Nainital

उत्तराखंड घूमने आए हरियाणा के पर्यटक ने नशे में धुत होकर अपना गला काटा

गनीमत रही कि उसके दोस्तों के द्वारा उसे तत्काल नजदीकी बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार से पर्यटक की जान बचा ली
Feb 28 2022 8:46AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कहते हैं शराब का नशा जो चाहे वो करवा दे…ऐसा ही उत्तराखंड के नैनीताल में देखने को मिला। यहां हरियाणा से घूमने पहुंचे पर्यटक ने नशे की हालत में धारदार हथियार से अपना ही गला काट लिया। शुक्र इस बात का है कि उसके दोस्त उसे तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी जान तो बचा ली लेकिन इसके बाद भी पर्यटक की बदतमीजी देखिए। वो अस्पताल से भी भाग निकला। पुलिस ने मुताबिक, युवक हरियाणा वापस चला गया है। इस मामले में पुलिस को किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। दरअसल हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे सैलानी ने देर रात नशे में टल्ली होकर अपना ही गला काट लिया। जब उसने ये कदम उठाया तो, उसके साथ आए दोस्त हैरान रह गए। दोस्त उसे लेकर गंभीर अवस्था में बीडी पांडे अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची. तब तक युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि मयंक नामक युवक को उसके दोस्त देर रात घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसका उपचार किया, जिसके बाद घायल समेत उसके अन्य दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने फोन द्वारा मयंक से संपर्क किया तो मयंक ने वापस हरियाणा लौटने की बात की। इसके बाद से मयंक का फोन बंद आ रहा है।अब तक मामले में कोई तहरीर या लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिर भी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home