गुड न्यूज: यूक्रेन से सुरक्षित लाए गए उत्तराखंड के 7 छात्र
सोमवार का दिन उत्तराखंड के सात परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। इनके लाडले यूक्रेन से सुरक्षित घर लौट आए हैं।
Feb 28 2022 10:36AM, Writer:कोमल नेगी
भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित अपने देश लाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। उत्तराखंड सरकार भी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयासरत है। केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों से अब तक सैकड़ों छात्र यूक्रेन से भारत लौटे हैं, और यह सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को उत्तराखंड के छात्र आशुतोष पाल, अदनान, खुशी सिंह और आकांक्षा कुमारी उत्तराखंड लौटे। इसी तरह सोमवार का दिन भी उत्तराखंड के सात और परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। इनके लाडले यूक्रेन से सुरक्षित घर लौट आए हैं। उत्तराखंड सरकार की टीम ने यूक्रेन से लौटे 7 छात्रों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इन छात्रों में तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्ला मलिक, मोहम्मद मुकर्रम और उर्वशी जैंतवाल शामिल हैं। इन सभी छात्रों का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।