image: Scooty fell in a ditch in Tehri Garhwal

गढ़वाल: गहरी खाई में गिरी स्कूटी..1 युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर

हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है।
Mar 1 2022 11:55AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। इस बीच एक दर्दनाक हादसे की खबर टिहरी से आ रही है।

Tehri Garhwal Scooty accident News

यहां तहसील गजा क्षेत्र में एक स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा गजा-तमियार पसरखेत मोटर मार्ग पर पसरखेत के समीप हुआ है। यहां स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा घायल युवक को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का नाम जगदीश भंडारी पुत्र बेताल सिंह है। इसके अलावा मृतक का नाम अनिल भंडारी पुत्र वीर सिंह है। दोनों व्यक्ति पावकीदेवी तहसील के तिमली गांव के रहने बताए जा रहे हैं। अनिल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home