image: truck scorpio car collision in dehradun

देहरादून में भीषण हादसा: नशे में कार चला रही लड़की समेत 2 की मौत, 1 युवती की हालत गंभीर

खबर यह भी है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे। स्कॉर्पियो से बीयर की कई बोतलें मिली है।
Mar 1 2022 1:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल हो रहा है। इस बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां लालतप्पड़ क्षेत्र में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।

truck scorpio car collision in dehradun

इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार युवती और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा स्कॉर्पियो में सवार एक युवती और 2 युवक बुरी तरह जख्मी है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां अंधेरा था और ट्रक ड्राइवर ने ट्रक का इंडिकेटर नहीं जलाया था। खबर यह भी है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे। स्कॉर्पियो से बीयर की कई बोतलें मिली है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के समय ट्रक ड्राइवर ट्रक का टायर निकाल रहा था। उसके शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के दोहे वाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर काली मंदिर के पास सुबह 4:00 बजे सड़क पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार टिहरी गढ़वाल की रहने वाली 21 साल की युवती खुशी और जसपुर के ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार दो लड़के और एक लड़की बुरी तरह घायल है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल युवती की हालत बेहद नाजुक है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home