उत्तराखंड: ड्यूटी के लिए निकला कुमाऊं रेजीमेंट का जवान लापता, बड़ी अनहोनी का डर
Kumaon Regiment Jawan Himanshu Singh ने दो बार परिजनों को किसी और नंबर से कॉल किया था। चिंता वाली बात ये है कि मुरादाबाद में किसी ने हिमांशु के एटीएम का इस्तेमाल कर खाते से पैसे भी निकाले हैं।
Mar 7 2022 11:36AM, Writer:कोमल नेगी
होली का त्योहार करीब है। लोग त्योहार की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन नैनीताल में एक सैनिक का परिवार अपने लाडले की चिंता में घुला जा रहा है। इस परिवार का बेटा छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ड्यूटी पर पहुंचा नहीं। उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। न ही जवान से संपर्क हो पा रहा है। परिजन बेहद परेशान हैं। अनहोनी की आशंका से उनका कलेजा कांप उठता है। परेशान परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
Kumaon regiment soldier Himanshu Singh missing
23 वर्षीय जवान हिमांशु सिंह कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात हैं। उनका परिवार हल्द्वानी में रहता है। परिजनों ने बताया कि हिमांशु 45 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे। 22 फरवरी को वो घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुए, लेकिन वहां पहुंचे नहीं। परिजनों के मुताबिक हिमांशु 22 फरवरी को हल्द्वानी से निकले थे, जिसके बाद उनके द्वारा 24 फरवरी और 28 फरवरी को किसी दूसरे नंबर से फोन किया गया।
चिंता वाली बात ये है कि मुरादाबाद के किसी एटीएम से हिमांशु के खाते से पैसे भी निकाले गए हैं। इन तमाम बातों ने परिजनों को बुरी तरह डरा दिया है। 28 फरवरी के बाद से हिमांशु से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया है। हिमांशु अपने ड्यूटी स्थल भी नहीं पहुंचे हैं। हिमांशु की तैनाती इन दिनों पश्चिम बंगाल में थी। छुट्टी के बाद उन्हें ड्यूटी पर जाना था। 22 फरवरी को वो घर से निकले। 28 तारीख तक उनकी परिजनों से बात भी हुई, लेकिन अब हिमांशु लापता हैं। उनके बारे में कोई खबर नहीं मिल पाई है। परिजन थाने के चक्कर लगा रहे हैं, पुलिस से मदद मांग रहे हैं। बहरहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।