उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार? सट्टेबाजों ने इस पार्टी लगाया बड़ा दांव
विधानसभाओं में जहां प्रत्याशियों के नाम पर सट्टा लग रहा है तो वहीं राज्यों को लेकर भी सटोरियों ने बड़ा दांव लगाया है।
Mar 7 2022 12:17PM, Writer:कोमल नेगी
सट्टा बाजार अमूमन क्रिकेट सीजन में सक्रिय रहता है, लेकिन चुनाव को लेकर भी सटोरिये खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। विधानसभाओं में जहां प्रत्याशियों के नाम पर सट्टा लग रहा है तो वहीं राज्यों को लेकर भी सटोरियों ने बड़ा दांव लगाया है।
Bet on BJP in Uttarakhand elections
बात करें उत्तराखंड राज्य की तो उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पर ही भाव लगाया जा रहा है। 10 मार्च को चुनाव का परिणाम आने वाला है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव को लेकर सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। स्थानीय स्तर पर सटोरिये हर विधानसभा सीट के लिए अलग भाव खोल रहे होंगे, लेकिन राज्य स्तर पर एक ही भाव है। सटोरिये इस बार पंजाब चुनाव के लिए आप के अलावा किसी अन्य राजनीतिक दल की बुकिंग नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड की बात करें तो सटोरियों का कहना है कि यहां सिर्फ बीजेपी ही मुकाबले में दिख रही है। बीजेपी पर यहां 100 पर 100 के भाव ही लग रहे हैं। बुकी का कहना है कि उत्तराखंड में बीजेपी के मुकाबले में आप और कांग्रेस कहीं नहीं ठहरते। यहां बीजेपी सटोरियों की पहली और आखिरी पसंद बनी हुई है। पड़ोसी राज्य यूपी की बात करें तो तो यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच टक्कर है। इसी तरह पंजाब में सिर्फ आम आदमी पार्टी (आप) पर दांव लगाया जा रहा है। सटोरियों के मुताबिक, पंजाब की 117 सीटों में से 65 सीटों पर आप की जीत का अनुमान है। इस तरह अगर सट्टा बाजार का अनुमान सही साबित होता है, तो पंजाब में कई साल बाद एक नई पार्टी सत्ता पर काबिज होगी।