image: uttarakhand police recovered mobiles worth lakhs

उत्तराखंड: अगर आपका फोन चोरी हुआ है तो पुलिस को बताएं, बरामद हो गए लाखों के मोबाइल

यदि किसी ने भी हाल फिलहाल में मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराई हो तो आकर अपना मोबाइल ले जाएं।
Mar 9 2022 6:46PM, Writer:कोमल नेगी

अगर आपका भी मोबाइल फोन हाल ही में खोया है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हल्द्वानी पुलिस ने कई राज्यों से हल्द्वानी जनपद के लोगों के लाखों के खोए हुए फोन बरामद किए हैं। जी हां, पुलिस का कहना है कि यदि किसी ने भी हाल फिलहाल में मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराई हो तो आकर अपना मोबाइल ले जाएं। यदि उसका मोबाइल बरामद हुआ होगा तो उस व्यक्ति को वापस दे दिया जाएगा। बीते दिन भी महिला दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस ने 10 खोए हुए मोबाइल फोन संबंधित व्यक्तियों को सौंपे। बता दें कि पुलिस ने कई राज्यों से लाखों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस और एसओजी ने सर्विलांस के माध्यम से कुल 137 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। बता दें कि हल्द्वानी में लोगों के खोए हुए 15 लाख के मोबाइल दिल्ली, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे दूरस्थ राज्य तक पहुंच गए थे। पुलिस और एसओजी ने सर्विलांस के माध्यम से हल्द्वानी से खोए हुए कुल 137 मोबाइल बरामद कर लिए हैं मंगलवार को एसएसपी ने महिला दिवस के मौके पर 10 महिलाओं को मोबाइल लौटाए। आगे पढ़िए

मोबाइल सेल ने ईएमआई नंबर लेकर एसओजी को सौंप दिए थे जिसके बाद मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया था। उन्होंने बताया कि खोए हुए मोबाइल ऑन करते ही उसकी लोकेशन सर्विलांस पर आ जाती है। इससे यह साफ हो जाता है कि यह मोबाइल कहां पर चलाया जा रहा है। बताया गया कि हल्द्वानी में फरवरी तक खोए हुए मोबाइल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार व राजस्थान से बरामद किए गए हैं। जिन भी लोगों से मोबाइल बरामद हुए हैं उन्हें जांच के दायरे में शामिल किया गया है। हालांकि अधिकांश लोगों ने एक-दूसरे के माध्यम से मोबाइल खरीदने या फिर मिलने की बात कही है। एसएससी पंकज भट्ट ने कहा है कि जिन भी लोगों ने मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज कराई थी वह मोबाइल सेल में आकर मोबाइल की जानकारी ले सकते हैं। रिपोर्ट दर्ज एवं पहचान के आधार पर उनका मोबाइल उनको वापस दे दिया जाएगा। पुलिस को 3 लाख की कीमत के वीवो के 25 मोबाइल बरामद हुए हैं। तो वहीं 1 लाख 80 हजार के रियल मी के 15 मोबाइल बरामद हुए हैं। सैमसंग के 12 मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 15 लाख 50 हजार रुपए है। रेडमी के 24 मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 2 लाख 88 हजार रुपए है। ओप्पो के 3 लाख 3 हजार रुपए की कीमत के 22 फोन बरामद किए गए हैं। वनप्लस का एक मोबाइल 20 हजार रुपए का बरामद किया गया है। एमआई के 80 हजार 400 की कीमत के 7 फोन बरामद किए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home