image: uttarakhand char dham yatra gmvn new rate list

उत्तराखंड चारधाम यात्रा करना हुआ महंगा, GMVN ने बढ़ाए टूर पैकेज के रेट..जानिए नई कीमतें

uttarakhand char dham yatra के लिए gmvn ने new rate list जारी की है। नए रेट एक अप्रैल से लागू होंगे।
Mar 9 2022 7:51PM, Writer:कोमल नेगी

होली से पहले महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। उत्तराखंड में सिर्फ खाद्य सामग्री के ही नहीं चारधाम के यात्रा टूर पैकेज के दाम भी बढ़े हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने यात्रियों को तगड़ा झटका देते हुए चारधाम यात्रा टूर पैकेज महंगा कर दिया है। दाम बढ़ोतरी भी कोई सौ-दो सौ रुपये नहीं बल्कि हजारों में हुई है। नया टूर पैकेज एक हजार से तीन हजार रुपये प्रति सीट तक महंगा हो गया है। हालांकि जीएमवीएन ने पर्यटक आवास गृहों में रुकने वाले लोगों को जरूर राहत दी है। कमरों के रेट कुछ कम हुए हैं। कई जगह रेट में मामूली तौर पर बढ़ोतरी हुई है। टूर पैकेज में वाहन, रहने और गाइड का खर्च जोड़ा गया है। खाने के पैसे अलग से देने होंगे।

char dham yatra gmvn new rate list

हरिद्वार से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, हरिद्वार तक नॉन एसी 27 सीटर बस के दस दिन, दस रात के सफर के 28,300 रुपये देने होंगे। पहले ये रेट प्रति पर्यटक 25,345 रुपये था। इस तरह प्रति सीट 2955 रुपये बढ़े हैं। हरिद्वार से केदारनाथ, बदरीनाथ और हरिद्वार का टूर पैकेज 18200 रुपये प्रति सीट से बढ़ाकर 19100 रुपये कर दिया गया है। ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ के दस दिन के सफर का रेट प्रति सीट 24,335 रुपये से बढ़ाकर 27,400 रुपये कर दिया गया है। आगे पढ़िए

char dham yatra gmvn new rate list

औली स्की रिसॉर्ट, बदरीनाथ होटल देवलोक, चीला टीआरएच, गुप्तकाशी, जोशीमठ और केदारनाथ स्वर्गारोहिणी में डीलक्स हट में कमरों के रेट में मामूली बढ़ोतरी की गई है। जबकि लैंसडौन टिप एंड टॉप टीआरएच, मसूरी, टिहरी लेक ईको हट्स कोटी कॉलोनी और औली नंदादेवी में सुपर डीलक्स रूम के रेट कम किए गए हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि टूर पैकेज के रेट दो साल से नहीं बढ़े थे। इस बीच डीजल काफी महंगा हो चुका है। ऐसे में टूर पैकेज की दरों में कुछ इजाफा किया गया है। हालांकि जीएमवीएन ने अधिकतर आवास गृहों में किराया कम किया है। जीएमवीएन मुख्यालय की ओर से नए रेट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। नए रेट एक अप्रैल से लागू होंगे। बता दें कि कोविड संकट की वजह से दो साल से पैकेज के रेट नहीं बढ़ाए गए थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home