image: collision of bike JCB in Udham Singh Nagar Sumit and Kishan died

उत्तराखंड: जेसीबी से टकराई बाइक, भीषण हादसे में दो दोस्तों की मौके पर मौत

ये खबर उधमसिंह नगर जिले से है, जहां नानकमत्ता शहर में सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है।
Mar 9 2022 7:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ये खबर उधमसिंह नगर जिले से है, जहां नानकमत्ता शहर में सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जवान बेटों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हुआ है। बिसौटा उलधन गांव के रहने वाले सुमित राणा अपने साथी राम किशन राणा के साथ किसी काम से बाइक पर सितारगंज जा रहे थे। इस दौरान नानकमत्ता में पैलेस होटल के पास सामने से आ रही जेसीबी से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दे दी है। इस हादसे के बाद दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home