उत्तराखंड RESULT: ताजा रुझानों में बीजेपी को मिली बड़ी लीड, देखिए हर सीट का हाल
uttarakhand assembly election result उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट हम आप तक पहुंचा रहे हैं। बने रहिए हमारे साथ
Mar 10 2022 10:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हम आपको result लाइव बता रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि वीआईपी सीट लैंसडाउन से कांग्रेस की अनुकृति गुंसाईं पीछे चल रही हैं। उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से आगे चल रहे हैं हालांकि उन्हें कांटे की टक्कर मिल रही है। इसके अलावा लालकुआं वीआईपी सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत पीछे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की काउंटिंग में हरीश रावत को 4861 वोट पड़े हैं। वहीं मोहन सिंह बिष्ट 10240 वोट से आगे चल रहे हैं। आप भी देखिए
Uttarakhand uttarakhand assembly election result Live
सबसे पहले देहरादून की बात करते हैं
DEHRADUN RESULT
देहरादून के राजपुर से बीजेपी लीड कर रही है।
देहरादून के विकासनगर से बीजेपी लीड कर रही है।
देहरादून की सहसपुर सीट से कांग्रेस आगे चल रही है
देहरादून की चकराता सीट से कांग्रेस आगे चल रही है।
देहरादून की डोईवाला सीट से बीजेपी आगे चल रही है।
देहरादून की रायपुर सीट से बीजेपी आगे चल रही हैं
मसूरी से बीजेपी आगे चल रही है
RUDRAPRAYAG RESULT
केदारनाथ से बीजेपी आगे
रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे
NAINITAL RESULT
नैनीताल से बीजेपी आगे चल रही है
हल्द्वानी सीट से बीजेपी आगे
रामनगर सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
लालकुँआ से बीजेपी लीड कर रही है
कालाढूंगी से कांग्रेस आगे
भीमताल से बीजेपी आगे
UTTARKASHI RESULT
पुरोला से बीजेपी आगे चल रही है
यमुनोत्री से निर्दलीय आगे
गंगोत्री से बीजेपी आगे
CHAMOLI RESULT
बदरीनाथ से बीजेपी आगे चल रही है
कर्णप्रयाग से कांग्रेसआगे
थराली में बीजेपी आगे
TEHRI GARHWAL RESULT
टिहरी से बीजेपी के किशोर उपाध्याय आगे
घनसाली से बीजेपी आगे चल रही है
नरेन्द्र नगर से कांग्रेस आगे
देवप्रयाग से कांग्रेस आगे
HARIDWAR RESULT
खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आगे
भगवानपुर से कांग्रेस आगे
बीएचईएएल रानीपुर से बीजेपी आगे चल रही है
रुड़की से कांग्रेस आगे चल रही है
लक्सर से BSP आगे चल रही है।
लक्सर से BSP आगे
झबरेड़ा से कांग्रेस आगे
PAURI GARHWAL RESULT
यमकेश्वर से बीजेपी आगे
लैंसडाउन से बीजेपी आगे
पौड़ी से बीजेपी आगे चल रही है
यमकेश्वर से बीजेपी आगे
श्रीनगर से कांग्रेस आगे
कोटद्वार से बीजेपी आगे
चौबट्टाखाल से बीजेपी आगे
PITHORAGARH RESULT
पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे
धारचूला से कांग्रेस आगे
BAGESHWAR RESULT
कपकोट से बीजेपी आगे चल रही है
बागेश्वर से बीजेपी आगे चल रही है
ALMORA RESULT
रानीखेत से बीजेपी आगे
जागेश्वर से बीजेपी आगे चल रही है
सल्ट से बीजेपी आगे चल रही है
द्वाराहाट से बीजेपी आगे
सोमेश्वर में बीजेपी आगे UDHAM SINGH NAGAR RESULT
रुद्रपुर से बीजेपी आगे
जसपुर से बीजेपी आगे
बाजपुर से बीजेपी आगे
काशीपुर से कांग्रेस आगे
किच्छा से कांग्रेस आगे
गदरपुर से बीजेपी आगे
नानकमत्ता से बीजेपी आगे