image: fight in a wedding in Haridwar for Disco

उत्तराखंड: शादी में बजा ‘तमंचे पे डिस्को’, बाराती-घरातियों में हुई जमकर मारपीट

गांव के एक युवक ने डीजे पर अपनी पसंद का गाना ‘तमंचे पर डिस्को’ बजा दिया था, ये बात बारातियों को चुभ गई। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ।
Mar 10 2022 3:46PM, Writer:कोमल नेगी

शादी-ब्याह में घराती-बराती दोनों पक्षों की इज्जत दांव पर लगी होती है। इधर सावधानी हटी नहीं, कि दुर्घटना घटते देर नहीं लगती। हरिद्वार के लक्सर में यही हुआ। यहां ‘तमंचे पर डिस्को’ गाने पर डांस करने को लेकर बाराती और गांव के युवक एक-दूसरे से भिड़ गए। मामला कहासुनी से होते हुए मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं।

fight in a wedding in Haridwar for Disco

बारात में आए एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना खानपुर के तुगलपुर गांव की है। यहां एक ग्रामीण की बेटी की शादी थी। लक्सर से बारात आई थी। घुड़चढ़ी के दौरान बारात में गए युवक और गांव के लोग डांस कर रहे थे। तभी गांव के एक युवक ने डीजे पर अपनी पसंद का गाना ‘तमंचे पर डिस्को’ बजा दिया। बारात में आए लड़कों को घरातियों की ये हरकत चुभ गई। उन्होंने गाना बंद करा कर अपनी पसंद का गाना लगाया। घराती युवक ने विरोध किया तो बारातियों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक के परिजन लाठी-डंडे और हथियार लेकर मौके पर धमक गए और बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जवाब में बारातियों ने भी मारपीट की। हंगामा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गांव के जिम्मेदार लोगों ने किसी तरह स्थिति संभाली। मारपीट में नीटू नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home