image: Leopard attack on Magan Lal of Panther village in Uttarkashi

गढ़वाल: गांव जा रहे युवक को गुलदार ने मार डाला, मेहनत-मजदूरी से चलाता था घर का खर्च

Uttarkashi के Dunda Block के Panther village में Leopard ने अपना आतंक मचाया हुआ है। गुलदार ने यहां एक युवक को मार डाला
Mar 13 2022 5:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जगह जगह से गुलदार के आदमखोर होनो की खबरें आ रही हैं। जगह जगह गुलदार के हमले में लोगों की मौत से दहशत फैल रही है।

Uttarkashi Dunda Block Leopard

इस बीच एक बड़ी खबर उत्तरकाशी जिले से आ रही है। यहां डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव के एक युवक को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। ये खबर डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव की है। खबर है कि इस गांव का एक युवक ब्रह्मखाल से मजदूरी कर वापस अपने घर को लौट रहा था। वो घर में इकलौता कमाने वाला था और मेहनत मजदूरी से अपने मां-पिता का खर्च चलाता था। जब वो गांव लौट रहा था, इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया। जवान बेटे की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गुलदार के खौफ से गांव वाले भी दहशत में आ गए हैं। युवक का नाम मगन लाल था। मगन लाल मजदूर था। शनिवार सुबह मगन लाल काम से निकला लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने सोचा कि काम में देरी हो गई होगी तो मगन लाल ब्रह्मखाल में ही रुक गया होगा। इसके बाद रविवार की सुबह गांव के लोग ब्रह्मखाल गए तो रास्ते में मगन लाल का शव मिला। मगल लाल के गले में दातों के निशान साफ दिख रहे हैं। गांव वालों ने इस बात की सूचना मगन लाल के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही शव देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं गुलदार के हमले से गांव वाले दहशत में हैं और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home