उत्तराखंड: खुशी-खुशी घूमने निकले थे 4 दोस्त..खाई में गिरी कार, दोस्त की मौत से मचा कोहराम
4 दोस्त घर से खुशी खुशी निकले थे लेकिन पता नहीं था कि रास्ते में मौत उनके एक दोस्त को उनसे दूर कर देगी।
Mar 13 2022 5:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। हर दिन किसी न किसी बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। आज एक और दुखद खबर पिथौरागढ़ से आई है। यहां पहाड़ घूमने निकले 4 दोस्त घर से खुशी खुशी निकले थे लेकिन पता नहीं था कि रास्ते में मौत उनके एक दोस्त को उनसे दूर कर देगी। हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई जबकि तीन दोस्त घायल हो गए। ये हादसा खिरचना पुल के पास का बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के चारू चन्द्र, विजय भण्डारी, गगन अरोड़ा, मनीष कुमार घूमने के लिए हल्द्वानी से मुनस्यारी गए थे। चारों दोस्त कार में सवार होकर गए थे। मुनस्यारी से हल्द्वानी आते वक्त कार खिरचना पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों का स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया। तीनों घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी कनालीछीना भेजा गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त चारू चन्द्र बृजवासी निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है। हादसे में ही हल्द्वानी के ही विजय भण्डारी, गगन अरोड़ा, मनीष कुमार घायल हो गए। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।