देहरादून से जाने वाली ट्रेनें 17 तारीख तक फुल, 300 तक पहुंची वेटिंग..पैर रखने की भी जगह नहीं
होली में घर जाने का ढूंढ लीजिए अन्य विकल्प, देहरादून से पूर्वांचल जाने वाली सभी ट्रेनें होली तक हो चुकी हैं फुल
Mar 14 2022 4:28PM, Writer:कोमल नेगी
अगर आप भी होली में अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, होली में आपका घर जाने का प्लान है और आपने अगर अभी तक अपनी ट्रेन टिकट्स नहीं बुक कराई हैं तो फिर आप घर जाने का कोई और विकल्प ढूंढ लीजिए क्योंकि आपको ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी।
Dehradun Train Booking Full
17 मार्च तक सभी ट्रेनें फुल पैक हो चुकी हैं। इस बार देहरादून से पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेन पूरी तरह रिजर्व्ड हो चुकी हैं। जनता और उपासना एक्सप्रेस में 16 मार्च को स्लीपर में 300 से अधिक वेटिंग हैं। हालांकि दिल्ली, काठगोदाम, कोटा और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों में कुछ सीटें बची हुई हैं मगर लोग उनको भी बहुत तेजी से बुक कर रहे हैं। दरअसल पूर्वांचल के लोग बड़ी तादाद में देहरादून में पढ़ाई और नौकरी करते हैं। इनमें से अधिकांश लोग होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर चले जाते हैं। ट्रेन से ज्यादा सस्ता, सुविधाजनक और टिकाऊ माध्यम और कोई नहीं है इसलिए अधिकांश लोग ट्रेन से ही घर जाना पसंद करते हैं और यही वजह है कि होली तक सभी ट्रेन पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। देहरादून से वाराणसी तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस और हावड़ा तक जाने वाली उपासना एक्सप्रेस में 17 मार्च तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। 17 मार्च के बाद ही सीट उपलब्ध हैं। ऐसे में पूर्वांचल जाने वाले यात्री अगर ट्रेन की सीट बुक नहीं करा पाए तो अपनी यात्रा के लिए कोई और विकल्प चुन लें नहीं तो एन वक्त पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।